संदेश न्यूज़ 24गोरखपुर जिले में एक महिला सिपाही की बहन ने सुसाइड नोट में भावुक बातें लिख और माफी मांग खुदकुशी कर ली। मूल रूप से बस्ती जिले की रहने वाली यह लड़की, गोरखपुर में अपनी सिपाही बहन के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी।पुलिस लाइंस स्थित परेड ग्राउंड के सरकारी आवास में शुक्रवार को सुसाइड की यह घटना हुई। छात्रा के सुसाइड की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

22 वर्षीय छात्रा कविता उर्फ स्नो व्हाइट की बहन नीरज गोरखपुर के पीपीगंज थाने में तैनात है। कविता ने खुद को फांसी लगाकर जान दी। घटना के वक्त नीरज ड्यूटी पर थी और उसके बच्चे स्कूल गए थे। दोपहर बाद जब बच्चे घर लौटे और दरवाज़ा खटखटाने पर भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों ने भी दरवाजा खटखटाया और कई बार आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। तब पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने नीरज को इसकी सूचना दी। नीरज घर पहुंची और दरवाज़ा धक्का देकर खोला। घर का दरवाजा खुलते ही सब हैरान रह गए। वहां कविता फंदे से लटकती मिली। सूचना पर पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। गोरखपुर की कैंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कविता ने परिजनों ने माफी मांगी है। कविता मूलरूप से बस्ती जिले के मड़वानगर की रहने वाली थी। वह गोरखपुर में बहन नीरज के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। परिजनों के अनुसार, वह परिवार में सबसे छोटी थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। कविता किस बात से परेशान थी? उसने खुदकुशी क्यों की? फिलहाल यह किसी को समझ नहीं आ रहा है।
क्या लिया है सुसाइड नोट में
कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कविता ने लिखा है ‘बहुत गलती हो गई… पापा, मम्मी और दीदी, आई लव यू। माफ करना, आप लोगों को बहुत परेशान किया।’




