संदेश न्यूज़ 24 गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र के मरवट गांव में गुरुवार की सुबह नशे में धुत बेटे ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस को तहरीर दी गई है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

मरवट गांव निवासी कोमल गौड़ ने बताया कि उनका बेटा जयप्रकाश गोंड मनबढ़ स्वभाव का है और रोज शराब पीकर घर में उत्पात मचाता है। वह अपने कमरे में बाहरी लोगों को बुलाकर नशा करता है। गुरुवार की सुबह जब छोटा बेटा जगरनाथ पूजा कर रहा था, तभी जयप्रकाश शराब के नशे में घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा।
जगरनाथ ने विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। कोमल गौड़ ने बताया कि जब उन्होंने बीच-बचाव किया, तो जयप्रकाश ने चाकू निकाल लिया और धमकी दी कि ‘पहले बूढ़े को मारूंगा, फिर छोटे को।’ इसके बाद उसने चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया। बीच-बचाव में उनकी पत्नी भी घायल हो गई। थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




