संदेश न्यूज़ 24 गोरखपुर जिले मे तेज रफ्तार का कर देखने को मिला जो श दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी अंतर्गत बांसगांव-खजनी मार्ग पर भिउरी चौराहे के पास हुए सड़क हादसे में भटवली इंटरमीडिएट कॉलेज के हिन्दी प्रवक्ता बिहारी प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।

घर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बिहारी प्रसाद मूल रूप से थाना पिपराइच क्षेत्र के निवासी थे और वर्तमान में खजनी क्षेत्र के कटघर गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे। शनिवार को वे अपनी मोटरसाइकिल से कॉलेज से घर लौट रहे थे। जब वे भिउरी चौराहे के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी

टक्कर इतनी भीषण थी कि बिहारी प्रसाद सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल गोरखपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विद्यालय और क्षेत्र में शोक की लहर
हादसे की खबर मिलते ही भटवली इंटर कॉलेज में शोक का माहौल छा गया। सहकर्मी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बताया कि बिहारी प्रसाद न केवल एक कुशल शिक्षक थे, बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत भी थे। उनका स्वभाव मिलनसार और शिक्षा के प्रति समर्पित था। विद्यालय परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके जाने से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।




