संदेश न्यूज़ 24गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के जाफरा बाजार में सोमवार देर शाम बदमाशों ने एक ड्राइवर को गोली मार दी। घायल ने खुद ही फोन कर भाई को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है।
जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर इलाके के घोषीपुर के रहने वाले वाले शहाबुद्दीन कुरैशी का बेटा रियाज कुरैशी (25) पिकअप का ड्राइवर है। सोमवार की शाम वह बाइक से कहीं जा रहा था। इस बीच जाफर बाजार में उसे बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी। गोली लगने से रियाज वहीं गिर गया।
उसने तत्काल फोन कर अपने भाई को इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही परिवार और पुलिस के लोग मौके पर पहुंच गए। घायल को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा। हालांकि, घायल के भाई मेराज अली ने किसी से कोई पुरानी दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है।
मेराज का कहना है, उनके भाई ड्राइवर हैं। किसी से उनका कभी कोई विवाद नहीं हुआ। किसने और क्यों उन्हें गोली मारी है, कुछ पता नहीं है। पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। जबकि, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




