संदेश न्यूज़ 24 गोरखपुर जिले में खोराबार इलाके के महीमाठ गांव में अरविंद पांडेय के घर में घुसकर सोमवार सुबह 7.30 बजे मारपीट का मामला सामने आया है। एक आरोपी को पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई शुरू कर दी तो उसने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी।फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर अरविंद पांडेय और राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। उधर, पिटाई से घायल प्रदीप पांडेय को गंभीर चोट लगने की वजह से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की वजह जमीन के लिए दिए गए रुपयों का विवाद बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, महीमाठ गांव निवासी अरविंद पांडेय को जंगल अयोध्या प्रसाद में रहने वाले राजकुमार यादव और देवरिया के एकौना के मूल निवासी व वर्तमान में भगत चौराहा निवासी प्रदीप पांडेय ने जमीन के लिए रुपये दिए थे। दोनों ने जमीन के लिए 15 लाख रुपये दिए थे, लेकिन जमीन नहीं मिली। इसे लेकर पंचायत हुई और पांच लाख रुपये अरविंद ने वापस कर दिए, लेकिन दस लाख रुपये नहीं दिए। इसी रकम को लेकर विवाद चल रहा है।
इसी बीच अरविंद गुजरात चले गए। कुछ दिन पहले ही लौटे थे। इसकी जानकारी होने पर राजकुमार और प्रदीप सोमवार को अरविंद पांडेय के घर पहुंच गए। दोनों घर में घुसकर अरविंद की पिटाई करने लगे। गांव में मारपीट होती देख आसपास के लोग जुट गए और दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच प्रदीप ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। प्रदीप का कहना है कि बचाव में फायरिंग किए हैं।
पुलिस ने अरविंद पांडेय की तहरीर पर प्रदीप पांडेय व राजकुमार यादव पर घर में घुसकर मारपीट, हत्या की कोशिश, 7सीएलए की धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, राजकुमार यादव की तहरीर पर अरविंद पांडेय, अवनीश पांडेय पर मारपीट व हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज किया है।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि दोनों पक्ष की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।




