संदेश न्यूज़ 24सहज़नवा थाना क्षेत्र के एक चौराहे से दसवीं पास छात्रा को उसी के मकान में रह रहे एक किरायेदार के भतीजे ने अगवा कर लिया।, अब नाबालिक के पिता को फोन पर शादी करने के लिये दबाब बना रहा है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सहज़नवा थाना क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित पिता ने सोमवार को तहरीर दी कि उसके मकान में हरपुर बुदहट क्षेत्र का एक युवक किराए पर रहता है, युवक का भतीजा अक्सर कमरे पर आता जाता रहता था, और मेरी दसवीं पास नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया, और मेरी गैर मौजूदगी में उसके साथ अवैध सम्बन्ध बनाता था, रविवार की शाम मेरी दोनों बेटियां जिगिना चौराहे पर सब्जी लेने गयी तो वहां मौजूद आरोपी युवक अपनी माँ, बहन, भाई के साथ आया और मेरी नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया, दूसरी बेटी रोते हुए घर आई और सारी बात बताई तो मामले की जानकारी हुई। आरोपी युवक लड़की के पिता को फोन करके लड़की से शादी करने का दबाब बना रहा हैl इस मामले में सहज़नवा पुलिस ने सोमवार की शाम को हरपुर बुदहट क्षेत्र के एक गांव के अपहरण के आरोपी उसके भाई, बहन, और उसकी माँ पर धारा 363,506 के तहत केस दर्ज किया है।




