संदेश न्यूज़ 24 गोरखपुर बांसगाव ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि विवाद को लेकर *प्रधान संघ अध्यक्ष विष्णु शंकर की अध्यक्षता में 50 प्रधानों ने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर ग्राम पंचायत अधिकारी ज्वाला सिंह के खिलाफ दी शिकायत पत्र व 4 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

बताते चलें कि ग्राम विकास अधिकारी ज्वाला सिंह पर आरोप है कि बिना प्रधान के सहमत और बिना बताए अपने भाई के फर्म में पैसा किए ट्रांसफर किए है।
प्रधान संघ संगठन की मांग है कि
- ग्रम विकास अधिकारी ज्वाला सिंह के खिलाफ विभागीय जांच हो और रिकवरी
- वर्षों से तैनात सचिवों का स्थानांतरण और उनके जगह नए सचिवों की नियुक्ति
- विकास खंड अधिकारी का स्थानांतरण।
- ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मीयो द्धारा विकास खंड पर दी जा रही सेवा उन्हें तत्काल ग्राम पंचायत में तैनात किया जाए
प्रधानसंघ का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो तो हम शांतिपूर्ण ढंग से धरना करने के लिए होंगे बाध्य होंगे।
ग्राम पंचायत अधिकारी ज्वाला सिंह ने प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ बांसगांव थाने दर्ज करा चुके हैं मुकदमा।




